'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' के सिंगर अनूप घोषाल का निधन, बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से मिली खूब शौहरत, CM ने दी श्रद्धांजलि

By: RajeshM Sat, 16 Dec 2023 10:46:29

'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' के सिंगर अनूप घोषाल का निधन, बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से मिली खूब शौहरत, CM ने दी श्रद्धांजलि

साल 1983 में आई फिल्म ‘मासूम’ का मशहूर गाना 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' गाने वाले फेमस बंगाली सिंगर अनूप घोषाल इस दुनिया में नहीं रहे। वे 77 साल के थे। शुक्रवार (15 दिसंबर) को दोपहर करीब 1 बजकर 40 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। अनूप बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों के चलते पिछले कई दिनों से कोलकाता के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती थे। मल्टी ऑर्गन फेल होने के कारण उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनका निधन हो गया। अनूप के दो बेटियां हैं।

अनूप के निधन से मनोरंजन जगत से जुड़े लोग और उनके फैंस दुखी हैं और वे सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अनूप का जन्म साल 1945 में अमूल्य चंद्र घोषाल और लाबन्या घोषाल के घर हुआ था। अनूप ने 4 साल की उम्र से ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपनी मां से ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने ठुमरी, ख्याल, भजन, राग प्रधान और रवींद्र संगीत सहित कई शास्त्रीय संगीत की शैलियों को सीखा।

जब वे 19 साल के थे तब वे प्रख्यात फिल्ममेकर सत्यजीत रे की नजर में आए। उन्हें साल 1967 में रे की फिल्म 'गूपी गेन बाघा बेन' में गाने का मौका मिला। उनके खाते में ‘सगीना महतो’, ‘फुलेश्वरी’, ‘मरजीना अब्दुल्ला’ और ‘छदमबेशी’ जैसी फिल्मों के गाने भी हैं। अनूप नेशनल फिल्म अवार्ड भी जीत चुके हैं। उन्होंने बंगाली, हिंदी, भोजपुरी और असमिया भाषाओं में कई गानों को अपने सुरों से सजाया।

tujhse naraz nahi zindagi,singer anup ghoshal,anup ghosal passes away,anup ghosal death,anup ghosal 77 years,masoom movie

दिग्गज गायक अनूप घोषाल ने राजनीति में भी आजमाया था भाग्य

अनूप ने देवब्रत बिस्वास से रवींद्र संगीत सीखा। अनूप की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने आशुतोष कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद रवींद्र भारती विश्वविद्यालय से एमए और पीएचडी की डिग्री ली। उनकी बहुमुखी प्रतिभा काजी नजरूल इस्लाम, रवींद्रनाथ टैगोर और आधुनिक बंगाली गीतों में प्रदर्शित हुई। अनूप ने ‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी’ के साथ ‘वो तुम साथ हो’, ‘हुस्न भी आप हैं’, ‘मन के मंदिर में’ जैसे और कई हिंदी फिल्मों के गानों को आवाज दी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अनूप के निधन पर शोक व्यक्त किया है। ममता ने लिखा, “अनूप घोषाल के निधन से संगीत उद्योग को अपूरणीय क्षति हुई है। अनूप घोषाल के परिवार, रिश्तेदारों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।” गौरतलब है कि अनूप ने साल 2011 में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के टिकट पर उत्तरपाड़ा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था।

ये भी पढ़े :

# 2 News : बच्चन परिवार से अनबन के बीच ऐश्वर्या ने छोड़ा ‘जलसा’! मां से जुड़े इस सवाल पर जान्हवी के आए आंसू

# 2 News : सान्या सागर से तलाक पर खुलकर बोले प्रतीक बब्बर, इधर-रवीना टंडन की वेबसीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ का टीजर रिलीज

# समाप्ति की ओर अग्रसर हुआ रोहित शर्मा का क्रिकेट युग, मुम्बई इंडियंस ने सौंपी हार्दिक पंड्या को कमान

# बेटी के लापता होने के बाद आर्टिस्ट दम्पति ने की आत्महत्या, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

# राजस्थान, यूपी, हिमाचल में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, इन राज्यों में हुई बढ़ोतरी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com